(इनकम टेक्स रिटर्न)
प्रिय मित्रो /ग्राहक बंधुओ मार्च महिना क्लोजिंग चल रहा है इसके पश्चात् जितने भी दुकानदार ,ठेले वाले , चाय वाले ,csc संचालक , मोबाइल रिचार्ज करने वाला , शासकीय कर्मचारी , एवं किसान बन्धु को( इनकम टेक्स की रिटर्न) फाइल करा लेनी चाहिए इसके फायदे अनेक है
1 सिबिल स्कोर का बनना
2 लोन के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ता
3 अगर आपका टीडीएस कटा है वह वापस आएगा
इनकम फाइल भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड ,पेन कार्ड , आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा होना अनिवार्य और अपने आय का विवरण
**इससे रिलेटेड झूठी बाते**
हम कोई टेक्स नहीं भरते इसलिए हमें जरुरी नहीं ऐसा नहीं है कोई भी करा सकता है जिसकी आमदनी हजार रूपये है वह भी |
सरकार की नजर में अगर आपकी आमदनी 5 लाख तक है वार्षिक तो कोई टेक्स देना नहीं पड़ेगा |
अगर आप अपनी आमदनी शो करा रहे है दो लाख रूपये तो आपको कोई टेक्स देना नहीं पड़ेगा और जब आपको लोन की आवश्यकता होगी तो यही आमदनी रिपोर्ट को देख कर बैंक आपको लोन देगी |
No comments:
Post a Comment